अधुरा याराना

अधुरा याराना

अधुरा याराना - एक अधुरा प्रेम
अधुरा याराना

अधुरा याराना

यार कई याराने कई, पर तेरे जेसा कोई नहीं, पर तू ये बात समझा नहीं |
साथ तेरे होने से बदली जिन्दगी, पर में ये बात समझा नहीं |
में अपनी रंजिशो में था गुम, बात सलीके से करता था बहुत कम |
कहना था कुछ मगर कहता था कुछ |
डर था मुझे अंदाज से तेरे, कही अंदाज को मेरे तू समझेगा नहीं |
सलीके तेरी मेरी दुनिया के जुदा थे, डर से इसी बात के कहा न कुछ |
आने से तेरे बदली जिन्दगी यूं जेसे सच का हो मंजर |
उलझाने सारी सुलझ गई, दिल की गिरह खुल गई,
जिन्दगी मानो खील सी गई, बाते फिर दिल की सारी तुझ से कही गई |
मन के अँधेरे में था उजियारा, दिल की तन्हाईयो में तेरा था बसेरा |
जिन्दगी की सब राहे थी रोशन, तुझे समझना तुझे समझाना, आसान था मेरे लिए |
वक़्त ऐसा आ गया, ख्याल ये केसा आ गया |
बात ऐसी जुबां से निकली, दिल पे तेरे जा लगी |
पल भर में सारा याराना बिखर गया, तू मुझ से में तुझ से जुदा हो गया |
सलाह मशवाहरे के दोर भी चले, तुझे मानाने के प्रयास भी चले |
पर तू समझा नहीं, में समझा सका नहीं. मेने कहा कुछ, तूने समझा कुछ |
बस इसी हालत में दिल की दरारे गहरी होती चली गई. नफरते और बढती चली गई |
ख़त्म हुआ दोस्ताना हमारा, अधुरा रहा याराना हमारा |

0 Comments: